
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या का प्रयास किया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के पास खेत में एक पेड़ पर दोनों ने फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की। युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती का फंदा अचानक खुल गया जिससे वह नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने युवती को इलाज के लिए आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
घटनास्थल पर हड़कंप, ग्रामीणों ने दी सूचना
घटना सुबह उस समय सामने आई जब खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने युवक का शव पेड़ से लटका देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया। वहीं, पास में गिरी हुई घायल युवती को तत्काल अस्पताल भेजा गया।
मृत युवक की हुई शिनाख्त
पुलिस के अनुसार, मृत युवक की पहचान 26 वर्षीय असित यादव निवासी हिद्दपुरापुरा के रूप में हुई है। असित की ताई ने बताया कि वह छह दिन पहले घर से ट्रक पर जाने की बात कहकर निकला था। सोमवार को लड़की के परिजनों ने असित पर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था और उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।
प्रेम प्रसंग बना आत्मघाती कदम की वजह
प्रारंभिक जांच में पुलिस को मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। एसओ विपिन मलिक ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और संभवतः सामाजिक या पारिवारिक दबाव के चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और युवती का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। यह घटना समाज के उस कड़वे यथार्थ को उजागर करती है, जहां युवा प्रेम संबंधों को सामाजिक मान्यता नहीं मिलने पर अवसाद में घातक कदम उठा लेते हैं। यह जरूरी है कि परिवार और समाज ऐसे मामलों में संवाद और सहमति का रास्ता अपनाएं, ताकि युवाओं को जीवन के प्रति विश्वास और मार्गदर्शन मिल सके। पुलिस फिलहाल मामले की गहराई से जांच कर रही है।