देहरादून: KARNPUR बंगाली लाइब्रेरी रोड, मानसिंह वाला निवासी किरण गोयल ने माननीय जिलाधिकारी को एक प्रार्थनापत्र देकर अवगत कराया है कि उनकी गली में जरा सी बरसात होते ही जल भराव हो जाता है।
इस गली में इतना अधिक बरसाती पानी सड़कों पर भर जाता है कि लोगों का इस रास्ते से गुजरना तक मुश्किल हो गया है। घरों में बरसाती पानी घुसना तो जैसे आम बात हो गई है। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण इस मौसम में विषैले कीड़ों- मैकडो व मच्छरों का आंतक भी जोर पकड़ने लगा है। इस कारण डेंगू जैसी भयानक बीमारी का अंदेशा भी बना रहता है।
किरण गोयल ने जिलाधिकारी महोदय से जल्द से जल्द इस जलभराव की समस्या से क्षेत्र वासियों को निजात दिलाने की मांग की है।
उक्त समस्या के बारे में जब क्षेत्र के पार्षद से बात करनी चाही तो उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।