
अमरोहा। जोया टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों की दबंगई एक बार फिर सामने आई है। फास्टैग रिचार्ज को लेकर हुए विवाद में मुरादाबाद के चार युवकों के साथ मारपीट की गई और जान से मारने की नीयत से हमला किया गया। घटना में कार मालिक का कंधा टूट गया, जबकि अन्य को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने 10 से 15 अज्ञात टोल कर्मचारियों के खिलाफ हत्या की कोशिश सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
घटना रविवार की है। मुरादाबाद के मोहल्ला काला प्यादा, संभली गेट निवासी अब्दुल समद अपने भाई मोहम्मद जैद और दोस्तों जकी व मुजम्मिल के साथ दिल्ली से लौट रहे थे। जब उनकी कार जोया टोल प्लाजा पर पहुंची, तो फास्टैग में रिचार्ज न होने के कारण गाड़ी नहीं निकल पाई। अब्दुल समद ने कार पीछे लेकर फास्टैग रिचार्ज कराया और कुछ मिनट बाद दोबारा टोल प्लाजा पर पहुंचे। लेकिन तकनीकी दिक्कत के चलते फास्टैग ने फिर से काम नहीं किया।
इस पर उन्होंने नकद भुगतान कर निकलने की बात कही, मगर टोल कर्मी बहस पर उतर आया। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। अब्दुल समद के भाई मोहम्मद जैद ने टोल कर्मियों की बदसलूकी का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिससे टोलकर्मी भड़क गए।
इसके बाद करीब 10 से 15 टोल कर्मी इकट्ठा हो गए और चारों युवकों से गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। हमले में अब्दुल समद का कंधा टूट गया, जबकि अन्य तीनों को भी गंभीर चोटें आईं। पीड़ितों का आरोप है कि टोल कर्मचारियों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया। घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी शक्ति सिंह ने मामले की जांच शुरू कराई। उन्होंने बताया कि पीड़ितों की ओर से दी गई वीडियो और टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
गौरतलब है कि जोया टोल प्लाजा पर इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, जहां टोलकर्मी बाहरी लोगों से मारपीट कर चुके हैं। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद आक्रोश है और टोल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।