
शाहजहांपुर/खुटार — शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सोमवार को कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष सईद अंसारी के बहनोई मुनव्वर अली के बंद घर में ताले तोड़कर चोरों ने नकदी और सोने की अंगूठियां समेत दो लाख रुपये का सामान पार कर लिया। उधर खुटार क्षेत्र में भी चोरी की दो घटनाएं सामने आईं — एक में किराना खोखे से सौर पैनल और सामान चोरी हुआ, दूसरी में बाइक गायब कर दी गई।
शाहजहांपुर: बंद मकान को बनाया निशाना
मुनव्वर अली मामूड़ी मोहल्ले में रहते हैं और बहादुरगंज में पाइप की दुकान पर नौकरी करते हैं। सोमवार को वह अपनी पत्नी तबस्सुम को मायके छोड़कर काम पर चले गए थे। इसी दौरान चोर उनके मकान का ताला तोड़कर घुसे और अलमारी में रखे सवा लाख रुपये नकद, करीब 80 हजार की सोने की तीन अंगूठियां और दो घड़ियां लेकर फरार हो गए।
रात को घर लौटे मुनव्वर ने जब दरवाजा खुला देखा तो होश उड़ गए। घर में सामान बिखरा पड़ा था। शोर मचाने पर पड़ोसी जमा हुए और पुलिस को सूचना दी गई।
इंस्पेक्टर अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, जांच की जा रही है।
चोर दीवार फांदकर घुसे!
घर के पास की दीवार पर ईंटें गिरी मिलीं और मौरंग पर पैरों के निशान थे, जिससे अंदेशा है कि चोर दीवार फांदकर घर में घुसे। अलमारी में रखे कुछ सिक्के चोर छोड़ गए, जिससे लगता है उन्होंने केवल कीमती सामान ही उठाया।
खुटार में किराना खोखे और बाइक चोरी
इंदिरानगर निवासी निर्मला देवी, जो विधवा हैं और बंडा रोड पर किराने का खोखा चलाती हैं, मंगलवार सुबह जब दुकान पहुंचीं तो ताला टूटा मिला। चोर 100 वॉट का सौर पैनल और किराने का सामान ले गए।
उधर गांव हरनहाई में जयनरेश का बेटा मुर्गी फार्म पर गया था, जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई।
थाना प्रभारी सुभाषचंद्र ने बताया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।
सवाल खड़े करती वारदातें
दिनदहाड़े घरों और दुकानों में हो रही चोरी की ये घटनाएं पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाती हैं। स्थानीय लोगों में भय और नाराजगी का माहौल है।
जनता की मांग:
मोहल्लों में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए
सीसीटीवी नेटवर्क मजबूत किया जाए
संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी बढ़े
फिलहाल, पुलिस की जांच जारी है, पर पीड़ितों को अब तक न्याय नहीं मिला है।