नई दिल्ली। किसी भी सरकारी या गैर-सरकारी काम को करवाने के लिए आपको कई तरह के दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है और अगर ये न हो तो आपका काम तक अटक सकता है। जैसे- आधार कार्ड के न होने पर। बैंक में खाता खुलवाना हो या किसी सरकारी योजना से जुड़ना हो, लोन लेना हो या फिर एक सिम कार्ड खरीदना हो आदि। आपको आधार कार्ड की जरूरत तो पड़ती ही है।
वहीं, इन सबके बीच आजकल लोग पीवीसी आधार कार्ड भी बनवा लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपने किसी साइबर कैफे या किसी अन्य दुकान से पीवीसी आधार कार्ड बनवाया है तो आप दिक्कत में पड़ सकते हैं? शायद नहीं, तो चलिए जानते हैं इस बारे में। आप आगे इसके बारे में विस्तार से जान सकते हैं…
दरअसल, पीवीसी आधार कार्ड एक प्लास्टिक का आधार कार्ड होता है। इसके पानी से भीगने, फटने की दिक्कत नहीं होती है और ये लंबे समय तक भी चलता है। अगर आपने भी साइबर कैफे से पीवीसी आधार कार्ड बनवा रखा है तो आपके लिए जानना जरूरी हो जाता है कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई की तरफ से पहले ही ये जानकारी दी जा चुकी है कि साइबर कैफे या अन्य किसी दुकान से बनाए गए पीवीसी आधार कार्ड अमान्य घोषित हैं। ऐसे कार्ड को मान्य नहीं माना जाएगा।
दरअसल, साइबर कैफे से बने पीवीसी आधार कार्ड को इसलिए मान्य नहीं माना जाता है, क्योंकि यूआईडीएआई के मुताबिक ऐसे पीवीसी आधार कार्ड में सुरक्षा फीचर की कमी होती है। ऐसे में अगर आप इस दिक्कत से बचना चाहते हैं, तो पीवीसी आधार कार्ड यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से ही बनवाएं क्योंकि ये मान्य होता है।
सही तरीके से ऐसे बनवा सकते हैं पीवीसी आधार कार्ड:-
स्टेप 1
- पीवीसी आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाना है और फिर यहां पर ‘माय आधार’ वाले सेक्शन में जाकर ‘ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड’ पर क्लिक करना है
- इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक कर दें
स्टेप 2
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज कर सबमिट करें और साथ ही प्रिव्यू देखकर 50 रुपये की फीस ऑनलाइन मोड से भर दें
- इसके बाद आपका पीवीसी आधार कार्ड बनकर डाक के जरिए आपके घर आ जाता है।