कानपुर। कानपुर में ट्रक चालक को शादी का ख्वाब दिखाकर पहले मैरिज ब्यूरो वाले ने 1.12 लाख रुपये ठग लिए। फिर जिस लड़की से शादी कराई, वह फेरों के बाद टॉयलेट करने के बहाने चढ़ावे के गहने लेकर फरार हो गई। ट्रक चालक ने दुल्हन की तलाश के लिए डीसीपी साउथ से गुहार लगाई है।
झांसी के एरच निवासी खलक सिंह ट्रक चालक हैं। सिंह ने बताया कि कुछ माह पहले उनके पास पलक मैरिज ब्यूरो से फोन आया। फोन करने वाली महिला ने खुद का नाम नेहा उर्फ प्रिया बताते हुए शादी को लेकर बातचीत की। शादी कराने का ऑफर दिया लेकिन ब्यूरो में रजिस्ट्रेशन के नाम पर 2500 रुपये मांगे।
इसके बाद दबाव बनाकर 1.10 लाख रुपये और खाते में डलवाए। ब्यूरो वालों की बताई प्रिया वर्मा नाम की लड़की शादी को तैयार हुई। उसने खुद को तलाकशुदा और पांच साल की एक बेटी की मां बताया। 10 अप्रैल को बारादेवी मंदिर में दोनों ने साथ फेरे लिए। खलक सिंह का दावा है कि शादी के दौरान लड़की को बहुत कुछ दिया।
बताया कि उसकी मां ने लड़की को सोने का मंगलसूत्र, झुमकी, पायल, 500 रुपये और साड़ी दी। इसके बाद दुल्हन ने टॉयलेट जाने की बात कही और फिर नहीं लौटी। बुधवार को पीड़ित डीसीपी साउथ कार्यालय पहुंचा, पूरी घटना बताई। डीसीपी साउथ ने बताया कि जिन नंबरों पर चालक की बात हुई है उनकी डिटेल निकलवा कर कार्रवाई की जाएगी।