अल्मोड़ा। जिले के ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा है। गर्मी बढ़ने से पेयजल स्रोतों भी सूखने लगे हैं। ऐसे में पानी के लिए घमासान मचा हुआ है। जल संस्थान ने प्रभावित इलाकों में पेयजल टैंकर और पिकअप भेज कर 50 हजार लीटर पानी बांटा।
जिले के जैती, लमगड़ा, कनरा, बल्टा, गुरुड़ाबाज, शीतलाखेत, भेटुली आदि इलाकों में पेयजल समस्या बनी हुई है। पानी के लिए इन क्षेत्रों में हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीणों को अधिकांश समय पानी का इंतजाम करने में ही बर्बाद हो रहा है। दोपहर की तेज धूप में ग्रामीण प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढो कर लाने का मजबूर हैं।
बुधवार को सूचना मिलने के बाद जल संस्थान ने प्रभावित इलाकों में पेयजल टैंकर, पिकअप वाहन भेजकर 50 हजार लीटर पानी बांटा। टैंकर पहुंचते ही पानी लेने के लिए लोग खाली बर्तनों के साथ पेयजल टैंकर पर टूट पड़े।
प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल टैंकर, पिकअप से पानी बांटा गया। बुधवार को जल संस्थान ने टैंकर और पिकअप से इन क्षेत्रों में 50 हजार लीटर पानी बांटा कर राहत पहुंचाई।
-वीएस मेहता, सहायक अभियंता जल संस्थान अल्मोड़ा।