हल्द्वानी। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने नगर पंचायत गूलरभोज के बर्खास्त पर्यावरण मित्रों को बहाल किये जाने की मांग उठाई है। इस संबंध में संघ पदाधिकारियों ने सर्किट हाउस में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने ईओ को फोन पर इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। संघ के शाखा अध्यक्ष अमित कुमार व महामंत्री अनिल भारती ने पुरानी पेंशन बहाल करने जैसी मांगों के निराकरण की मांग उठाई। ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहत मसीह, सचिव जितेंद्र देवांतक, रवि चिंडालिया, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार, लक्ष्मण चैहान, मुकेश राजौरिया, रंजीत, सुमित, चरन, सिद्धार्थ, अरुण, राजीव आदि शामिल थे।