
फिरोजाबाद | उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां कक्षा 12 की छात्रा की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। छात्रा का शव मंगलवार सुबह खेत में पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है।
खेत में पड़ा मिला शव, मची सनसनी
यह घटना जसराना थाना क्षेत्र के नगला जाट गांव की है। मृतका की पहचान नेहा (पुत्री इंद्रपाल) के रूप में हुई है, जो कक्षा 12 की छात्रा थी। सुबह ग्रामीणों ने दिनोली-गोरवा मार्ग पर एक खेत में छात्रा का शव देखा तो उनके होश उड़ गए। गले पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान थे। इसकी सूचना तुरंत पुलिस और परिजनों को दी गई। कुछ ही देर में गांव में भीड़ जमा हो गई और माहौल गमगीन हो गया। परिजनों ने शव देखकर रो-रोकर हाहाकार मचा दिया।
पुलिस-प्रशासन हरकत में
घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल की जांच शुरू की। इसके बाद एसपी ग्रामीण और सीओ जसराना भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं। प्रारंभिक जांच में हत्या धारदार हथियार से किए जाने की पुष्टि हुई है।
हत्या की वजह अब तक साफ नहीं
फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। छात्रा का मोबाइल फोन और अन्य सामान खंगाला जा रहा है, ताकि किसी तरह के सुराग हाथ लग सकें। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि “मामला गंभीर है। हत्या किसने और क्यों की, इसका पता लगाने के लिए कई एंगल पर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे।”
दहशत और गुस्से में गांववाले
गांव में इस वारदात के बाद से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह-सुबह ऐसी वारदात होना पूरे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त सज़ा दी जाए।