
मुरादनगर (गाजियाबाद)। कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही के साथ ट्रक चालक द्वारा की गई बदसलूकी ने पुलिस महकमे को हिला दिया। मुरादनगर के दुहाई क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पुल के पास ट्रक चालक ने न सिर्फ सिपाही पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की, बल्कि मारपीट करते हुए उसकी वर्दी भी फाड़ दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
डायवर्जन समझाना पड़ा महंगा
सोमवार शाम करीब छह बजे कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली-मेरठ मार्ग पर वन-वे यातायात व्यवस्था लागू की गई थी। इसी क्रम में ट्रैफिक सिपाही प्रमोद कुमार की ड्यूटी ईस्टर्न पेरिफेरल पुल के पलवल चढ़ाव पर लगी थी। ट्रक गाजियाबाद से मुरादनगर की तरफ बढ़ रहा था, जिसे सिपाही ने रोककर डायवर्जन की जानकारी दी और आगे बढ़ने से मना किया।
गाली-गलौज से शुरू हुई बहस, फिर हमला
इस पर ट्रक चालक सलमान निवासी सीलमपुर, दिल्ली और उसका साथी राहुल निवासी दुर्गापुरी, दिल्ली आगबबूला हो गए। उन्होंने सिपाही से गाली-गलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते ट्रक सिपाही पर चढ़ाने की कोशिश की। किसी तरह सिपाही ने अपनी जान बचाई। इसके बाद दोनों ने प्रमोद कुमार के साथ हाथापाई की और वर्दी फाड़ दी।
पुलिस फोर्स ने किया कंट्रोल, एक आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक सलमान को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी राहुल मौके से फरार हो गया। घटना के दौरान वहां ड्यूटी पर मौजूद टीआई विनोद पुंडीर और सिपाही विशाल ने स्थिति को संभाला।
एसीपी का बयान और कार्रवाई
एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि सिपाही प्रमोद कुमार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ट्रक चालक सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।
यह घटना पुलिसकर्मियों के प्रति बढ़ती असम्मानजनक और हिंसक प्रवृत्ति की चिंताजनक तस्वीर पेश करती है। कानून व्यवस्था की रक्षा में जुटे सिपाही के साथ ऐसा व्यवहार न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि समाज में एक गलत संदेश भी देता है। पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन ऐसे मामलों में सख्त कानूनी सजा भी आवश्यक है ताकि भविष्य में कोई भी कानून के रक्षक पर हाथ उठाने की हिम्मत न करे।