अभी आपको देहरादून से मसूरी तक पहुंचने में डेढ़ से तीन घंटे का समय लगता है। ऊपर से अगर जाम मिल गया तो वक्त और भी अधिक लग सकता है। लेकिन, जल्द ही आप इस थकाऊ सफर को 15 से 20 मिनट के खूबसूरत और यादगार सफर में तब्दील कर सकेंगे।
देहरादून मसूरी रोपवे परियोजना
जी हां, देहरादून से मसूरी के लिए रोप वे का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। बताया गया है कि दो वर्ष में इस परियोजना का काम पूरा हो जाएगा और पर्यटक रोप-वे से मसूरी पहुंच सकेंगे। आइए इस परियोजना के बारे में आपको कुछ और भी जानकारी देते हैं। देहरादून मसूरी रोप वे की मदद से आप महज 15 मिनट में देहरादून से मसूरी पहुंच जाएंगे। रास्ते में आप प्रकृतिक दृश्यों का भी आनंद ले सकेंगे। इस रोप वे की कुल लंबाई 5.5 किलोमीटर होगी। इसके अलावा रोप-वे में ऑटोमैटिक यात्री ट्राली लगाई जाएंगी। इन ट्रॉलियों के दरवाजे स्वचालित होंगे। इनके माध्यम से एक घंटे में करीब 1300 लोग मसूरी पहुंच सकेंगे।
जानिए प्रोजक्ट की खास बातें
आपको बता दें कि देहरादून के पुरकुल गांव में रोप-वे का लोअर टर्मिनल तैयार हो चुका है। इसके अलावा पार्किंग का फाउंडेशन भी लगभग तैयार हो चुका है। इसका अपर टर्मिनल मसूरी के गांधी चौक में होगा। इसके लिए अप्रोच रोड का काम भी प्रगति पर है। कुल मिलाकर 300 करोड़ रुपये की लागत से देहरादून-मसूरी रोप-वे का शुभारंभ किया गया है। इस रोप-वे का एक छोर देहरादून के पुरकुल गांव में होगा। पुरकुल में पर्यटकों को वाहन पार्क करने के लिए 10 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जा रही है। इस पार्किंग में करीब दो हजार से अधिक वाहन खड़े हो सकेंगे। इसके अलावा यहां पर पर्यटकों को तरो-ताजा होने के लिए कैफेटेरिया, शौचालय की भी व्यवस्था मिलेगी। पर्यटन विभाग का दावा है कि वर्ष 2026 तक रोप-वे (Dehradun Mussoorie Ropeway Project) का निर्माण पूर्ण हो जाएगा।