
जौलीग्रांट/ऋषिकेश। उत्तराखंड पुलिस को अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 20 हजार रुपये के इनामी अपराधी बिहारी उर्फ गंगा उर्फ गिदड़ा को रानीपोखरी पुलिस ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था और किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
कई राज्यों में दर्ज हैं एक दर्जन से अधिक मुकदमे
थानाध्यक्ष विकेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का असली नाम बिहारी है, जो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के थाना पसगवां क्षेत्र के रमपुरा गांव का निवासी है। आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड सहित कई अन्य राज्यों में चोरी, लूट और संगठित आपराधिक गतिविधियों से जुड़े एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
एसएसपी ने घोषित किया था इनाम
पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से कृष्ण कुमार उर्फ अण्डू (गैंग लीडर), लालू और मोहन लाल उर्फ चपेटा के साथ सक्रिय था। इन सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इसी क्रम में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
रविवार देर रात मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुट गई है। साथ ही, उसके आपराधिक इतिहास की विस्तृत जानकारी विभिन्न राज्यों से जुटाई जा रही है।




