
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी निवेदिता कुकरेती को एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। अब तक अपर सचिव गृह के पद पर कार्यरत आईजी निवेदिता कुकरेती को विशेष सचिव गृह नियुक्त किया गया है। इस संबंध में गृह सचिव शैलेश बगौली की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
इसी साल आईजी पद पर हुईं पदोन्नत
वर्ष 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी निवेदिता कुकरेती इसी वर्ष पुलिस महानिरीक्षक (IG) पद पर पदोन्नत हुई हैं। पदोन्नति के तुरंत बाद उन्हें गृह विभाग में और अधिक महत्वपूर्ण भूमिका दी गई है, जिससे सरकार का उन पर भरोसा स्पष्ट झलकता है।
SDRF का भी सौंपा गया जिम्मा
विशेष सचिव गृह की जिम्मेदारी के साथ-साथ निवेदिता कुकरेती को एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) का भी प्रभार दिया गया है। आपदा प्रबंधन जैसे संवेदनशील क्षेत्र में एसडीआरएफ की भूमिका को देखते हुए यह जिम्मेदारी काफी अहम मानी जा रही है।
गृह विभाग और पुलिस के बीच समन्वय पर जोर
गृह विभाग और पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। शासन स्तर पर माना जा रहा है कि उनके अनुभव का लाभ आंतरिक सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और आपदा प्रबंधन के मामलों में मिलेगा।
पहले भी निभा चुकी हैं अहम जिम्मेदारियां
निवेदिता कुकरेती इससे पहले भी पुलिस और प्रशासन में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं। उनके कार्यकाल को प्रशासनिक दक्षता और अनुशासन के लिए जाना जाता है।
अन्य प्रशासनिक फेरबदल
उधर, उत्तराखंड पुलिस में एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय के तहत आईजी सुनील कुमार मीणा को प्रदेश का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। वर्ष 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी मीणा वर्तमान में आईजी कानून-व्यवस्था का भी प्रभार संभाल रहे हैं। डीजीपी दीपम सेठ की ओर से इस संबंध में सोमवार शाम आदेश जारी किए गए।




