
ऊधम सिंह नगर। तराई क्षेत्र में मौसम की मार के चलते सोमवार को पंतनगर एयरपोर्ट पर विमान संचालन बुरी तरह प्रभावित रहा। दिनभर बादल छाए रहने से एयरपोर्ट पर दृश्यता काफी कम हो गई, जिसके चलते दिल्ली–पंतनगर के बीच संचालित इंडिगो एयरलाइंस की दोनों नियमित उड़ानों को रद्द करना पड़ा। इससे हवाई यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, विमानों की सुरक्षित लैंडिंग के लिए न्यूनतम 800 मीटर रनवे विजुअल रेंज (आरवीआर) आवश्यक होती है, लेकिन सोमवार को पंतनगर एयरपोर्ट पर दृश्यता घटकर मात्र 500 मीटर रह गई। निर्धारित मानकों से कम दृश्यता होने के कारण विमान को उतारना सुरक्षित नहीं था, जिसके चलते उड़ानों को रद्द करने का निर्णय लिया गया।
रद्द की गई उड़ानों में इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-7324, जो दोपहर 1:05 बजे दिल्ली से पंतनगर पहुंचनी थी, तथा दूसरी उड़ान संख्या 6ई-7156, जो शाम 4:15 बजे पंतनगर पहुंचने वाली थी, शामिल हैं। इन उड़ानों से दिल्ली से पंतनगर आने वाले यात्रियों की संख्या क्रमशः 61 और 66, जबकि पंतनगर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या 59 और 63 थी। अचानक उड़ानें रद्द होने से यात्रियों में निराशा देखी गई।
पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक पवन कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी को ध्यान में रखते हुए लो विजिबिलिटी के दौरान उड़ानों के संचालन की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि उड़ानें रद्द होने के बाद एयरलाइंस प्रबंधन की ओर से यात्रियों को पूर्ण किराया वापसी अथवा सड़क मार्ग से गंतव्य तक पहुंचाने का विकल्प उपलब्ध कराया गया।
हालांकि, अचानक उड़ानें रद्द होने से कई यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा, जबकि कुछ यात्रियों को अपनी यात्रा योजनाएं बदलनी पड़ीं। यात्रियों ने मौसम के कारण उत्पन्न स्थिति को समझने की बात कही, लेकिन बेहतर पूर्व सूचना की आवश्यकता भी जताई।
मौसम विभाग के अनुसार, यदि आने वाले दिनों में दृश्यता में सुधार होता है तो उड़ान संचालन सामान्य होने की संभावना है। फिलहाल, यात्रियों को मौसम अपडेट के अनुसार ही यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी गई है।




