
प्रयागराज। साइबर ठगी के नए-नए तरीकों से लोगों को शिकार बनाया जा रहा है। ताजा मामला प्रयागराज के करेली क्षेत्र का है, जहां गूगल रिव्यू और निवेश के नाम पर 23 वर्षीय युवती से 1.12 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। ठगों ने मोटे मुनाफे का लालच देकर युवती को अपने जाल में फंसा लिया।
करेलाबाग कॉलोनी निवासी खुशी चौबे ने साइबर थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आठ दिसंबर की रात करीब 9:42 बजे उसके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया। मैसेज भेजने वाली युवती ने अपना नाम इशा बताया और खुद को एक निजी कंपनी से जुड़ा हुआ बताया। बातचीत के दौरान उसने गूगल रिव्यू करने और निवेश करने पर अच्छा मुनाफा मिलने का झांसा दिया।
इसके बाद पीड़िता को एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया, जहां उसकी बात संदीप नामक व्यक्ति से कराई गई। संदीप ने भरोसा दिलाया कि निवेश की गई रकम कुछ ही दिनों में कई गुना होकर वापस मिलेगी। आरोपियों की बातों में आकर युवती ने अलग-अलग किश्तों में कुल 1,12,388 रुपये आरोपियों के बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए।
पीड़िता के अनुसार, रुपये ट्रांसफर होने के बाद आरोपियों ने धीरे-धीरे बातचीत बंद कर दी और किसी भी तरह का मुनाफा नहीं मिला। ठगी का अहसास होने पर युवती ने साइबर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जिन बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए थे, उनके आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, मैसेज या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से मिलने वाले निवेश और कमाई के प्रस्तावों से सावधान रहें।
विशेषज्ञों का कहना है कि गूगल रिव्यू, टास्क बेस्ड जॉब और निवेश के नाम पर होने वाली ठगी के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है, इसलिए सतर्कता ही इससे बचाव का सबसे बड़ा उपाय है।




