
हलवारा (लुधियाना)। पंजाब में नशे के खिलाफ चल रही सरकारी मुहिम के बीच हलवारा से सामने आए एक वीडियो ने प्रशासन और पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भारतीय वायु सेना केंद्र हलवारा के पास स्थित एक धार्मिक स्थल के समीप गुप्त स्थान पर एक युवती और पांच युवक चिट्टे का सेवन करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। वीडियो के वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया है।
यह वीडियो एक व्हिसल ब्लोअर द्वारा पुलिस और उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया गया है। व्हिसल ब्लोअर ने बताया कि उसके भाई की बीते वर्ष चिट्टे की ओवरडोज से मौत हो गई थी, जिसके बाद उसने नशा तस्करों और उन्हें संरक्षण देने वालों को बेनकाब करने का निर्णय लिया।
वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि नशा तस्कर से 25 ग्राम चिट्टा 60 हजार रुपये में खरीदा गया। वीडियो में नशे का सेवन साफ तौर पर देखा जा सकता है। व्हिसल ब्लोअर का आरोप है कि उसने पहले भी पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। व्हिसल ब्लोअर ने यह भी बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ आवाज उठाने के बाद उसकी जान को खतरा बना हुआ है। उसने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
लुधियाना ग्रामीण पुलिस के एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता ने कहा कि वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग को गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि—
- वीडियो में शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है
- दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी
- यदि किसी स्तर पर पुलिस की लापरवाही पाई गई, तो जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी







