
नए साल की शुरुआत में शहर को एक बड़ी खेल सौगात मिलने जा रही है। करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बहुप्रतीक्षित सिंथेटिक रनिंग ट्रैक परियोजना अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। नए साल के पहले माह के मध्य तक वर्ल्ड एथलेटिक्स काउंसिल से प्रमाणीकरण मिलने के बाद इस अत्याधुनिक ट्रैक को खेल विभाग को सौंप दिया जाएगा।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सिंथेटिक रनिंग ट्रैक का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही फुटबॉल के लिए आधुनिक सिंथेटिक टर्फ, बेहतर जल निकासी के लिए उन्नत ड्रेनेज सिस्टम और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मजबूत चारदीवारी का निर्माण भी किया जा रहा है। ट्रैक की गुणवत्ता, लेन मार्किंग, सतह की पकड़ और खिलाड़ियों की सुरक्षा से जुड़े सभी मानकों की गहन जांच विशेषज्ञ एजेंसियों द्वारा की जा रही है।
निर्माण कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अनुसार, वर्ल्ड एथलेटिक्स काउंसिल से प्रमाणीकरण की प्रक्रिया प्रगति पर है और सभी तकनीकी मानकों का पूरी तरह पालन किया गया है। जैसे ही परिषद की हरी झंडी मिलेगी, यह ट्रैक न केवल स्थानीय खिलाड़ियों बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक योजना के अनुसार सिंथेटिक फुटबॉल टर्फ का निर्माण ट्रैक के मध्य में प्रस्तावित था, लेकिन अन्य एथलेटिक खेलों के आयोजन में संभावित बाधाओं को देखते हुए योजना में बदलाव किया गया। इसके बाद फुटबॉल टर्फ को ट्रैक के समीप दूसरे स्थान पर स्थापित करने का निर्णय लिया गया, जिससे निर्माण कार्य में कुछ देरी हुई।
शुरुआत में इस परियोजना के लिए लगभग 15 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई थी, लेकिन योजना में बदलाव और अतिरिक्त कार्यों के चलते शासन द्वारा पांच करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि स्वीकृत की गई। तय कार्यक्रम के अनुसार मार्च 2024 तक निर्माण कार्य पूरा किया जाना था, लेकिन संशोधित योजना और अन्य खेल गतिविधियों के कारण कार्य में विलंब हुआ।
सहायक अभियंता, सिंचाई विभाग एस.एस. भंडारी ने बताया कि सिंथेटिक ट्रैक और फुटबॉल टर्फ का निर्माण कार्य एक-दो दिनों में पूर्ण हो जाएगा। इसके बाद नए साल की शुरुआत तक वर्ल्ड एथलेटिक्स काउंसिल के प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। इस परियोजना के पूर्ण होने से स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय खेल केंद्र के रूप में नई पहचान मिलेगी और शहर खेल मानचित्र पर मजबूती से उभरेगा।






