
देहरादून | त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के नंदानगर निवासी छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मृतक के पिता तरुण प्रसाद चकमा से फोन पर बातचीत की। मुख्यमंत्री ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया और कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस हत्याकांड में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक अन्य आरोपी के नेपाल भागने की आशंका है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया गया है और उसे जल्द पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार मामले की गंभीरता से निगरानी कर रही है और कानून के तहत कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सीएम धामी ने कहा कि वे इस घटना से व्यक्तिगत रूप से आहत हैं और पीड़ित परिवार के दर्द को भली-भांति समझते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड हमेशा से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण राज्य रहा है, जहां देश-विदेश से छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। इस प्रकार की घटना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि पूरे समाज को झकझोरने वाली है।
मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि घटना के बाद उन्होंने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी इस विषय में बातचीत की है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार पूरी तरह पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और हर स्तर पर सहयोग प्रदान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर वे स्वयं त्रिपुरा के मुख्यमंत्री से पुनः संपर्क कर परिवार की सहायता को लेकर समन्वय करेंगे। साथ ही उत्तराखंड सरकार की ओर से भी पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे।




