
जांजगीर-चांपा | जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तनौद में धर्मांतरण और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मकान में आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और लोगों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप में पास्टर समेत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तनौद के वार्ड क्रमांक 20 में एक निजी मकान में प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही थी। इसी दौरान स्थानीय लोगों और हिन्दू संगठनों को धर्मांतरण की आशंका हुई, जिसके बाद इसकी सूचना अकलतरा थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभा में शामिल लोगों से पूछताछ की।
एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी लोगों को हिन्दू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। इसके साथ ही प्रार्थना सभा के दौरान हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही थीं, जिससे उपस्थित लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।
पुलिस ने मामले में पास्टर संजू दांडेकर (37 वर्ष), निवासी लिमाही, जिला बलौदाबाजार और मोती सिंह (39 वर्ष), निवासी किरारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपने कृत्य को स्वीकार किया, जिसके बाद उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
एएसपी उमेश कश्यप ने स्पष्ट किया कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, समाज में तनाव उत्पन्न करने और जबरन धर्मांतरण जैसी गतिविधियों के खिलाफ जांजगीर-चांपा पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है और पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से पड़ताल कर रही है।






