
बदायूं। जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में किन्नर के घर डकैती कांड का वांछित आरोपी नाशिद गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में दबोच लिया गया। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।
पुलिस के अनुसार, रविवार रात सूचना मिली थी कि आसफपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। सूचना के आधार पर फैजगंज बेहटा थाना पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही संदिग्ध युवक भागने लगा। पीछा करने पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। अपने बचाव में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी।
घायल अवस्था में पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम नाशिद पुत्र निवासी गांव नालू खुर्द, थाना नौगवां सादात, जिला अमरोहा बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक तमंचा, दो खोखा कारतूस, सोने का हार, कानों के झुमके, अंगूठी और ब्रेसलेट बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि बरामद आभूषण किन्नर के घर हुई डकैती के दौरान लूटे गए थे।
सीओ बिसौली सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी नाशिद शातिर किस्म का अपराधी है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
पुलिस के मुताबिक, फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव ओरछी में 20 अक्तूबर की दिवाली की रात हथियारबंद बदमाशों ने बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने टीना किन्नर के घर में घुसकर उसे और उसके साथियों को बंधक बना लिया था। इसके बाद नकदी और भारी मात्रा में सोना लूट लिया गया था। पीड़ित किन्नर ने बताया था कि सात बदमाशों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया और करीब 35 लाख रुपये नकद तथा लगभग 700 ग्राम सोना लूट ले गए थे।
इस सनसनीखेज डकैती के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए छह बदमाशों को पहले ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वारदात में शामिल एक आरोपी नाशिद फरार चल रहा था, जिसे रविवार रात पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और आरोपी से पूछताछ के आधार पर अन्य अपराधों से जुड़े सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है।






