
जौलीग्रांट (देहरादून)। उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में छाए घने कोहरे ने जनजीवन के साथ-साथ हवाई यातायात को भी बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। देहरादून के जौलीग्रांट स्थित दून एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह दृश्यता बेहद कम होने के कारण कई उड़ानें अपने निर्धारित समय पर नहीं उतर सकीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, सुबह आठ से दस बजे के बीच अहमदाबाद, दिल्ली, जयपुर और मुंबई से आने वाली इंडिगो और एयर इंडिया की उड़ानें देहरादून एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सकीं। इसके अलावा रविवार शाम जयपुर और मुंबई से आ रही दो उड़ानों को खराब मौसम के चलते डायवर्ट करना पड़ा था। सोमवार को भी एयरपोर्ट और आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा बना रहा, जिससे उड़ानों का संचालन प्रभावित होता रहा।
घने कोहरे का असर सड़क यातायात पर भी साफ नजर आया। सुबह से ही सड़कों पर वाहन हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलते दिखाई दिए। दृश्यता कम होने के कारण वाहन चालकों को खासा सतर्क रहना पड़ा। कड़ाके की ठंड और कोहरे के चलते सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को उठानी पड़ी, जिन्हें सुबह-सुबह ठंड में स्कूल जाना पड़ा।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 29 दिसंबर को देहरादून समेत पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जिलों के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 30 और 31 दिसंबर के साथ एक और दो जनवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि नए साल से पहले मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में यात्रियों और वाहन चालकों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।




