
मेरठ। शिक्षण संस्थानों में अनुशासनहीनता और आपसी हिंसा के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मेरठ के बागपत बाईपास स्थित एक कॉलेज के पार्क में छात्राओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने कॉलेज परिसरों में सुरक्षा और अनुशासन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पार्क में बैठी एक छात्रा पर दो अन्य छात्राएं अचानक हमला कर देती हैं। हमलावर छात्राएं पीड़िता के बाल पकड़कर उसे जमीन पर गिरा देती हैं और उस पर लात-घूंसे बरसाती हैं। वहीं कुछ ही दूरी पर तीन अन्य छात्राएं मिलकर एक दूसरी छात्रा की थप्पड़ों से पिटाई करती नजर आती हैं। इस दौरान मौके पर मौजूद कई छात्र-छात्राएं तमाशबीन बने रहते हैं और किसी ने भी बीच-बचाव की कोशिश नहीं की।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब एक माह पुराना है। इससे पहले भी परतापुर बाईपास स्थित एक अन्य कॉलेज में छात्राओं के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो चुका है, जिसमें बीबीए की परीक्षा देने पहुंची एक छात्रा को दूसरी छात्रा ने बेल्ट से बेरहमी से पीटा था। उस मामले में कॉलेज प्रशासन ने आरोपी छात्रा को निष्कासित कर दिया था।
मौजूदा मामले में कॉलेज प्रशासन का कहना है कि वीडियो पुराना है और इसमें शामिल छात्राओं की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। कॉलेज के मीडिया हेड अजय चौधरी ने बताया कि वीडियो में दिख रही छात्राएं संभवतः उनके संस्थान की हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि की जा रही है। उन्होंने कहा कि न तो किसी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत मिली है और न ही महिला प्रकोष्ठ में कोई मामला दर्ज कराया गया है। इसके बावजूद कॉलेज प्रशासन अपने स्तर पर पूरे मामले की जांच कराएगा।
घटना के सामने आने के बाद अभिभावकों और आम लोगों में चिंता बढ़ गई है। लोग कॉलेज परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और छात्रों में अनुशासन बनाए रखने की मांग कर रहे हैं।






