
मसूरी। उत्तराखंड की पर्यटन नगरी मसूरी में घूमने आए मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी एक पर्यटक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया, वहीं छुट्टियां मनाने आए पर्यटकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 56 वर्षीय देवेंद्र बावेल शुक्रवार को अपने परिवार के साथ मसूरी पहुंचे थे। वे अटल उद्यान क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरे हुए थे। शुक्रवार को परिवार के अन्य सदस्य मालरोड घूमने निकल गए, जबकि देवेंद्र होटल में ही रुके रहे। इसी दौरान उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई और उन्हें घबराहट महसूस होने लगी।
देवेंद्र ने तत्काल अपने परिजनों को फोन कर अपनी हालत के बारे में बताया। परिजन तुरंत होटल पहुंचे और उन्हें उप जिला चिकित्सालय (सिविल हॉस्पिटल) मसूरी लेकर गए। हालांकि अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सिविल हॉस्पिटल से सूचना मिलने पर पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। शव का पंचनामा भरने और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्वास्थ्य संबंधी बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस मामले की विधिक जांच कर रही है।
इस दुखद घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और किसी भी असुविधा या परेशानी की स्थिति में तुरंत चिकित्सा सहायता लें।




