
सहरसा। कोसी क्षेत्र के सहरसा नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर चार पटुआहा में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दुल्हन की कम उम्र को देखकर किसी ने प्रशासन को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही प्रशासन और चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त टीम मौके पर पहुंच गई और 16 वर्षीय किशोरी का बाल विवाह समय रहते रुकवा दिया गया। यह शादी किशोरी से लगभग दोगुनी उम्र के युवक से तय की गई थी और रस्मों की तैयारी शुरू हो चुकी थी।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, बाल विवाह की यह सूचना ज्योति विवेकानंद संस्थान से जुड़ी सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति मिश्रा को फोन पर मिली थी। सूचना देने वाले ने बताया कि पटुआहा में एक नाबालिग लड़की की जबरन शादी कराई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ज्योति मिश्रा ने तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन की जिला कोऑर्डिनेटर टुसी कुमारी को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद प्रशासन को अलर्ट किया गया।
गुरुवार को कहरा प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिलाषा पाठक, सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने बिना देरी किए घर में पहुंचकर शादी की तैयारियों को रुकवाया और नाबालिग किशोरी को सुरक्षित बाहर निकालकर थाने ले आई। इस दौरान इलाके में लोगों की भीड़ जुट गई और प्रशासन की कार्रवाई को लेकर चर्चा का माहौल बना रहा।
थाने में लाकर किशोरी और उसके परिजनों से पूछताछ की गई। जांच में सामने आया कि परिवार में शिक्षा और कानूनी जानकारी की कमी के चलते कम उम्र में ही बेटी की शादी तय कर दी गई थी। अधिकारियों ने परिजनों को समझाया कि 18 वर्ष से कम उम्र में विवाह कराना कानूनन अपराध है, जिसमें जेल और जुर्माने का प्रावधान है। साथ ही यह भी बताया गया कि बाल विवाह से न केवल बच्ची का भविष्य खतरे में पड़ता है, बल्कि उसका शारीरिक और मानसिक विकास भी प्रभावित होता है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिलाषा पाठक ने बताया कि मामले में परिजनों से आवश्यक कागजी कार्रवाई करवाई गई और उनसे लिखित बॉन्ड भरवाया गया, जिसमें उन्होंने यह आश्वासन दिया कि बेटी के 18 वर्ष पूरे होने के बाद ही उसका विवाह करेंगे। सख्त चेतावनी और काउंसलिंग के बाद परिवार को छोड़ा गया।
प्रशासन का कहना है कि बाल विवाह के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी तरह की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि समय पर मिली सूचना और प्रशासन की तत्परता से नाबालिगों का भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है।







