
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र स्थित डांगियों की पंचोली गांव में बीती रात एक सूने मकान को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। परिवार के सभी सदस्य पिछले पांच दिनों से बीमार बुजुर्ग की देखभाल के लिए अस्पताल में ठहरे हुए थे। इसी दौरान चोरों ने घर के ताले तोड़कर भीतर प्रवेश किया और लाखों रुपये मूल्य के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
घटना के अनुसार, भोइयों की पंचोली निवासी गोपाल वसीटा एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी गंभीर स्थिति के चलते पूरा परिवार वहीं मौजूद था। इस स्थिति का फायदा उठाते हुए चोरों ने सूना घर देख वारदात की योजना बनाई और रात के अंधेरे में ताला तोड़कर भीतर घुस गए। जब पीड़ित की बेटी सामान लेने के लिए घर लौटी तो तीन कमरों के टूटे हुए ताले देखकर वह दंग रह गई। अलमारी की जांच में सामने आया कि 12 सोने की चूड़ियां, एक सोने की चेन, करीब 1 किलो चांदी और लगभग साढ़े तीन लाख रुपये नकद चोरी हो चुके थे।
सूचना मिलते ही प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए हैं। शुरुआती जांच में पुलिस को ताला तोड़ने के स्पष्ट निशान मिले हैं, जिससे यह अंदेशा है कि चोर पहले से इलाके की रेकी कर चुके थे।
चोरी की इस बड़ी वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर आमजन में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा किया है।






