
देहरादून। देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप का पिस्टल लहराते हुए एक कार सवार व्यक्ति की पिटाई करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी थी। घटना 14 नवंबर की रात की बताई जाती है, जब राजपुर रोड इलाके में दिव्य प्रताप एक सफेद रंग की कार के पास खड़ा दिखाई देता है और हाथ में पिस्टल लिए एक कमजोर से व्यक्ति को बार-बार धमकाते और उसे मारते हुए वीडियो में कैद हुआ था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैला, जिसके बाद पुलिस ने आरोप की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया।
पुलिस के बुलावे पर दिव्य प्रताप रविवार शाम राजपुर थाने में उपस्थित हुआ और पुलिस अधिकारियों के सामने अपना बयान दर्ज करवाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार दिव्य ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उसने पूर्व मुख्य सचिव एस. रामास्वामी के बेटे आर. यशोवर्धन की कार के चालक के साथ मारपीट की थी। उसने बताया कि कुछ विवाद के चलते उसने चालक को पीटा, लेकिन उसने यशोवर्धन को हाथ नहीं लगाया और न ही उनके साथ किसी प्रकार की हाथापाई की। दिव्य प्रताप ने यह भी बताया कि वह पिस्टल अपनी निजी सुरक्षा के लिए साथ रखता है और घटना के समय भी वह पिस्टल इसी वजह से उसके पास थी।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दिव्य प्रताप को तत्काल पेश होने का निर्देश दिया था, लेकिन उसने 30 नवंबर तक अपनी निशानेबाजी की प्रतियोगिता में व्यस्त होने का हवाला देते हुए समय मांगा था। इसके बाद प्रतियोगिता समाप्त होते ही वह थाने पहुंचा और जांच में शामिल हुआ। पुलिस अब उसके बयान, उपलब्ध वीडियो फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर मामले की आगे की जांच कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर वीआईपी कल्चर, हथियारों के दुरुपयोग और सार्वजनिक स्थानों पर दबंगई के मुद्दे को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, जबकि पुलिस पर निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई का दबाव भी बढ़ गया है।




