
उत्तराखंड की स्थापना को 25 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश सरकार ने 1 नवम्बर से 11 नवम्बर 2025 तक विशेष रजत जयंती कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह उत्सव उत्तराखंड की विकास यात्रा, सांस्कृतिक विरासत और जनता की भागीदारी का प्रतीक होगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य बनने के बाद प्रति व्यक्ति आय में 17 गुना वृद्धि हुई है और प्रदेश की बेरोजगारी दर में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले एक वर्ष में सरकार 12 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस बार राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ नवम्बर को देहरादून के एफआरआई (Forest Research Institute) में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होंगे, जबकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन नवम्बर को विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगी।
रजत जयंती कार्यक्रमों की रूपरेखा (01 से 11 नवम्बर तक)
- 01 नवम्बर: सीएम आवास में शाम को ईगास पर्व का आयोजन और गढ़ी कैंट सांस्कृतिक केंद्र में कॉमेडी फेस्ट।
- 02 नवम्बर: जौलीकॉंग व आदि कैलाश में पर्यटन विभाग की अल्ट्रा मैराथन, शाम को कॉमेडी फेस्ट का कार्यक्रम।
- 03 नवम्बर: विधानसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण; शाम को कॉमेडी फेस्ट का समापन समारोह।
- 04 नवम्बर: मेयर-अध्यक्ष सम्मेलन काशीपुर में; शाम को गढ़ी कैंट में सांस्कृतिक कार्यक्रम।
- 05 नवम्बर: प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन दून विवि में; हॉकी व पारंपरिक खेल चैंपियनशिप हरिद्वार में।
- 06 नवम्बर: संत सम्मेलन हरिद्वार में; रोजगार मेला दून आईटीआई निरंजनपुर में; युवा महोत्सव परेड ग्राउंड; जन-वन उत्सव रामनगर में; पूर्व सैनिक सम्मेलन हल्द्वानी में।
- 07 नवम्बर: कृषक सम्मेलन पंतनगर में; शाम को गढ़ी कैंट में सांस्कृतिक कार्यक्रम।
- 08 नवम्बर: सभी तहसीलों में राज्य आंदोलनकारी सम्मेलन और महिला सम्मेलन हल्द्वानी में।
- 09 नवम्बर: राज्य स्थापना दिवस — पुलिस लाइन में रैतिक परेड और शाम को गढ़ी कैंट में भव्य सांस्कृतिक संध्या; मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे उपस्थित।
- 10 नवम्बर: शीतकालीन पर्यटन सम्मेलन देहरादून में; शाम को गढ़ी कैंट में सांस्कृतिक कार्यक्रम।
- 11 नवम्बर: एफआरआई में रजत जयंती समापन समारोह और गढ़ी कैंट में अंतिम सांस्कृतिक कार्यक्रम।
विधानसभा का विशेष सत्र
राज्य स्थापना की रजत जयंती पर तीन और चार नवम्बर को विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आयोजित होगा। इसमें 25 वर्षों की विकास यात्रा, उपलब्धियों, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस सत्र का उद्घाटन करेंगी और राज्य की प्रगति पर अपना संबोधन देंगी।
मुख्य समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ नवम्बर को देहरादून आएंगे और एफआरआई में आयोजित रजत जयंती समारोह में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे राज्य की विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे और नई परियोजनाओं की घोषणा भी संभव है। मुख्य सचिव विनय शंकर पांडे ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
इस तरह पूरे प्रदेश में 11 दिनों तक रजत जयंती का जश्न धार्मिक, सांस्कृतिक, खेल और विकास के रंगों से सराबोर रहेगा। सरकार ने इस आयोजन को “उत्तराखंड गौरव पर्व” का नाम दिया है, जिसका उद्देश्य है — पिछले 25 वर्षों की उपलब्धियों का सम्मान और अगले 25 वर्षों के संकल्प का संचार।
✍️ लेखक: रेनू सकलानी
🏠 पता: अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून (उत्तराखंड)





