
हापुड़ | हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव गोयना स्थित एक प्राचीन धार्मिक स्थल पर शनिवार की सुबह एक बेहद संवेदनशील घटना सामने आई। मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति को किसी अज्ञात व्यक्ति ने खंडित कर मंदिर से बाहर फेंक दिया। जब सुबह करीब पांच बजे पूजा करने पहुंचे ग्रामीणों ने मूर्ति को गायब पाया तो वे चौंक गए।
घटना की जानकारी फैलते ही सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में जुट गए और आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन शुरू की। थोड़ी ही देर में मंदिर से कुछ दूरी पर हनुमान जी की मूर्ति टूटी अवस्था में पड़ी मिली। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। उन्होंने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली घटना बताया और पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से पूछताछ की। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही, जिसके चलते पुलिस ने स्थिति को शांत रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया।
ग्रामीण योगेश सैनी ने इस घटना के संबंध में कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामला गंभीर है और इसकी जांच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। फिलहाल गांव में माहौल तनावपूर्ण है, लेकिन पुलिस की सतर्कता से स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है।






