
देहरादून। दीपावली के अवसर पर उत्तराखंड में मौसम ज्यादातर साफ रहेगा, लेकिन 22 अक्तूबर को कुछ जिलों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेशभर में सोमवार और मंगलवार को मौसम साफ रहेगा, जबकि उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क और ठंडा रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि प्रदेश से मानसून की विदाई पूरी तरह हो चुकी है। वहीं, इस बार ला लीना (La Niña) की स्थिति के प्रभाव से उत्तराखंड में सर्दी जल्दी दस्तक देगी। उनका कहना है कि ला लीना के प्रभाव से प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर चल सकती है और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अच्छी बर्फबारी होगी।
ला लीना एक समुद्री घटना है, जिसमें प्रशांत महासागर के ऊपरी पानी का तापमान सामान्य से काफी नीचे चला जाता है। इसके कारण हवाओं का प्रवाह बदलता है और गर्म सतही पानी पश्चिम की ओर धकेल दिया जाता है। इस प्रक्रिया के प्रभाव से पूर्वी प्रशांत महासागर का पानी ठंडा हो जाता है और पूरे विश्व के मौसम पर असर पड़ता है। भारत में इसका प्रभाव विशेष रूप से ठंड के मौसम को तेज और अधिक सर्द बनाने के रूप में देखा जाता है।
मौसम विभाग के अनुसार, 23 से 25 अक्तूबर तक प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा और ठंड का असर जारी रहेगा। पर्व और त्योहारों के दौरान यात्रियों और पर्यटकों के लिए उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और ठंड के मद्देनजर सतर्क रहने की सलाह दी गई है। विशेष रूप से पर्वतीय जिलों में इस समय तापमान गिरने की संभावना है, जिससे पहाड़ी मार्गों पर बर्फ जम सकती है और आवाजाही में कठिनाई हो सकती है।
नागरिकों को मौसम अपडेट पर नजर रखने और आवश्यक सावधानी बरतने की भी चेतावनी दी गई है। इस तरह, दीपावली के अवसर पर उत्तराखंड में अधिकांश हिस्सों में साफ मौसम रहेगा, लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और बढ़ती ठंड के कारण लोग अपने घरों और यात्रा योजनाओं में सतर्क रहेंगे।




