
देहरादून। डालनवाला थाना क्षेत्र के आराघर टी-जंक्शन के पास वाहनों की जांच कर रहे तीन पुलिसकर्मियों को एक तेज रफ्तार एसयूवी कार ने रौंद दिया। शनिवार देर रात करीब तीन बजे हुई इस घटना में तीनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि पुलिसकर्मियों को बचने का मौका ही नहीं मिला। हादसे में दो पुलिसकर्मियों के पैर टूट गए जबकि तीसरे का कूल्हा फ्रैक्चर हुआ है।
यह पहली बार नहीं है जब दून में ऐसी घटना हुई हो। इससे पहले भी लापरवाह और नशे में धुत ड्राइवरों की वजह से कई जानें जा चुकी हैं। एसएसपी अजय सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी थानाध्यक्षों को इस तरह के चालकों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि इसी साल 13 मार्च को भी राजपुर रोड पर एक लग्जरी एसयूवी ने चार मजदूरों को कुचल दिया था, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। तब भी आरोपी चालक को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार किया था।




