
हल्द्वानी | शहर के नवाबी रोड स्थित जोशी गजक भंडार में शुक्रवार को एक अनोखा मामला सामने आया, जब दुकान के कर्मचारी ने ढाई लाख रुपये से भरा गजक का डिब्बा गलती से ग्राहक को दे दिया। त्योहारी सीजन में भारी रकम गुम होने से कारोबारी के होश उड़ गए।
जानकारी के अनुसार, खीम चंद्र जोशी की “जोशी गजक भंडार” नाम से दुकान है। उन्होंने काउंटर के पास एक गजक के डिब्बे में 2.50 लाख रुपये संभालकर रखे थे। शुक्रवार दोपहर वे भोजन के लिए घर चले गए। इस बीच एक महिला दुकान पर गजक खरीदने आई। कर्मचारी ने अनजाने में रुपयों वाला वही डिब्बा महिला को थमा दिया।
जब खीम चंद्र वापस लौटे तो देखा कि रुपयों से भरा डिब्बा गायब है। उन्होंने तुरंत आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और महिला की गाड़ी का पता लगाया। इसके बाद वे पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और पूरी घटना बताई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला की गाड़ी का पता लगाया और उससे संपर्क किया। महिला कुसुमखेड़ा क्षेत्र की निवासी बताई जा रही है। जांच के बाद पुलिस ने ढाई लाख रुपये की राशि सुरक्षित कारोबारी को वापस दिला दी।
इस दौरान एएसपी प्रकाश चंद्र की मौजूदगी में पुलिस ने रकम खीम चंद्र जोशी को सौंपी। कारोबारी ने पुलिस टीम का आभार जताया, जिनकी मुस्तैदी से बड़ी आर्थिक क्षति टल गई। टीम में सीसीटीवी प्रभारी जितेंद्र बुराठोकी, आराधना, निहाल उपाध्याय और कांस्टेबल राजेंद्र बिष्ट शामिल रहे। इस घटना ने यह साबित किया कि ईमानदारी और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से किसी की मुस्कान वापस लाई जा सकती है।




