पंजाब : DIG हरचरण सिंह भूल्लर , रिश्वत कांड में गिरफ्तार कर लिए गए, , CBI की लगभग 52 टीमों ने दिल्ली, चंडीगढ़ के ऑफिस व घर के साथ ही अन्य स्थानों पर दबिश दी, छापे मारे जाने के दोरान पाँच करोड़ कैश , लग्जरी घड़ियां विदेशी शराब की बॉटल और रिवॉल्वर भी बरामद हुआ। इसके अलावा GOLD व DIMOND के गहने मिले। CASH गिनने के लिए तीन मशीन लाई गई।
सूचना के अनुसार DIG की प्रॉपर्टी और DIG की चंडीगढ़ कोठी में CBI की टीमें अभी भी जांच कर रही हैं।
- CBI के द्वारा जारी एक बयान के अनुसार DIG के साथ ही बिचौलिए को भी गिरफ्तार कर किया गया है। बिचौलिए को पाँच लाख रुपए एक व्यापारी से लेते हुए चंडीगढ़ के सेक्टर-21 में रंगेहाथ पकड़ा गया। इसके बाद DIG को फोन करवाया गया, जिसमें DIG ने रिश्वत मंगवाने की बात कबूली और बिचौलिए और कारोबारी को अपने ऑफिस बुलाया, जहां से DIG को गिरफ्तार कर लिया गया।








