
दौसा: राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां सांसद मुरारी लाल मीणा की एस्कॉर्ट गाड़ी का ड्राइवर ग्रामीणों और ट्रक चालकों के हत्थे चढ़ गया। आरोप है कि युवक ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लकड़ी से भरे ट्रक को रोका और पैसों की मांग की। जब मामला बिगड़ा तो भीड़ ने युवक को पकड़ लिया, उसकी पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
फर्जी पुलिस बनकर वसूली का खेल
जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक ने बुधवार को झापदा थाना इलाके में ट्रक रुकवाया और खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए पैसों की मांग की। ट्रक ड्राइवर और युवक के बीच विवाद बढ़ा तो आसपास मौजूद ग्रामीण और अन्य ट्रक चालक मौके पर पहुंच गए। गुस्साई भीड़ ने युवक को कुर्सी पर बैठाकर पहले पूछताछ की और फिर उसकी जमकर धुनाई कर दी।
पुलिस कार्रवाई पर सवाल
घटना की सूचना झापदा थाना पुलिस को दी गई, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में लालसोट थाना पुलिस को जानकारी दी गई। एएसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लिया। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि जैसे ही शिकायत मिलेगी, आगे की कार्रवाई की जाएगी।
3.30 लाख रुपये का लेन-देन उजागर
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी से जुड़े मामले में करीब 3 लाख 30 हजार रुपये का लेन-देन हुआ है। यह रकम यूपीआई के जरिए किसी अन्य व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर की गई है। पुलिस अब उस खाते और लेन-देन की कड़ी जांच कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क और अवैध वसूली के पीछे के लोगों का पता लगाया जा सके।
जांच जारी
फिलहाल हिरासत में लिए गए आरोपी युवक से पूछताछ चल रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस अवैध वसूली रैकेट में और कौन-कौन शामिल है। साथ ही वायरल वीडियो और वित्तीय लेन-देन की भी गहराई से जांच की जा रही है।