
अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार से जुड़े हथियार तस्करी और हवाला नेटवर्क का बड़ा पर्दाफाश किया है। खुफिया इनपुट के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे 10 पिस्टल और 2.5 लाख रुपये की हवाला राशि बरामद की गई। पुलिस का कहना है कि यह पूरा नेटवर्क पाकिस्तान के हैंडलर्स से जुड़ा हुआ था, जो सोशल मीडिया के जरिये संपर्क साधते थे और ड्रोन के माध्यम से हथियारों की खेप भारत में भेजते थे।
कैसे हुआ खुलासा
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गुप्त सूचना पर सबसे पहले अमरजीत उर्फ बाऊ को पकड़ा गया। उसके पास से एक ग्लॉक पिस्टल बरामद की गई। पूछताछ और निशानदेही पर पुलिस ने तरनतारन बॉर्डर एरिया के रहने वाले मनबीर सिंह को दबोचा। उसके पास से 9 पिस्टल बरामद हुईं, जिनमें 3 पीएक्स5 .30 बोर, 3 ग्लॉक 9एमएम, 1 बरेट्टा 9एमएम और 3 अन्य .30 बोर शामिल हैं।
इसके बाद जांच में मुंबई निवासी मोहम्मद तौफीक खान उर्फ बबलू का नाम सामने आया, जिसे हवाला नेटवर्क का मुख्य संचालक बताया जा रहा है। वह पंजाब के अलग-अलग शहरों में किराए पर रहकर नेटवर्क को संचालित करता था और हवाला के जरिये विदेश में पैसा भेजता था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 2.5 लाख रुपये कैश बरामद किया।
पाकिस्तानी कनेक्शन
प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि सभी आरोपियों का एक साझा पाकिस्तानी हैंडलर है। सोशल मीडिया और ऑनलाइन माध्यम से इनके बीच संपर्क होता था। ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से हथियारों की खेप भारत में भेजी जाती थी और फिर यहां इनकी सप्लाई होती थी। पुलिस को संदेह है कि इन हथियारों का इस्तेमाल राज्य का माहौल बिगाड़ने और आतंकी गतिविधियों में किया जाना था।
आरोपियों की पहचान
- अमरजीत उर्फ बाऊ – अमृतसर के अजनाला के गांव माझी माओ का रहने वाला।
- मनबीर सिंह – तरनतारन के बॉर्डर एरिया का निवासी।
- मोहम्मद तौफीक खान उर्फ बबलू – मुंबई का रहने वाला, हवाला नेटवर्क का मुख्य संचालक।
पुलिस की आगे की रणनीति
अमृतसर पुलिस ने गेट हकीमा थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क के पाकिस्तानी कनेक्शन और स्थानीय सहयोगियों का पता लगाने में जुटी है। कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि जांच एजेंसियां मिलकर यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि हथियारों की यह खेप किन लोगों तक पहुंचाई जानी थी और हवाला के जरिये भेजी गई रकम कहां उपयोग होनी थी।