
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की रविवार को हुई स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने के आरोपों के बाद राज्य में युवाओं का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। बेरोजगार संघ के बैनर तले सैकड़ों युवा सोमवार को देहरादून में परेड मैदान पर जुटे और सचिवालय कूच किया। इस दौरान युवाओं ने सड़कों पर जाम लगा दिया और सरकार व आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कब और कैसे हुआ लीक का दावा
यह परीक्षा प्रदेश भर के 445 केंद्रों पर रविवार सुबह 11 बजे शुरू हुई थी। लेकिन बेरोजगार संघ का आरोप है कि मात्र 35 मिनट बाद यानी 11:35 बजे प्रश्नपत्र का एक सेट बाहर आ गया। संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने प्रेस क्लब में पत्रकारों को बताया कि हरिद्वार के एक परीक्षा केंद्र से यह पेपर लीक हुआ है।
उन्होंने दावा किया कि जो प्रश्नपत्र सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से बाहर आया था, उसका मिलान अभ्यर्थियों को दिए गए पेपर से करने पर कई प्रश्न हूबहू मिल रहे हैं। इससे पेपर की गोपनीयता पूरी तरह भंग हो गई।
युवाओं की नाराजगी
संघ का कहना है कि राज्य इस समय आपदा से प्रभावित है और ऐसे हालात में परीक्षा स्थगित की जानी चाहिए थी। इस संबंध में मुख्यमंत्री और आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात कर मांग भी रखी गई थी, लेकिन सरकार ने उनकी बात को नज़रअंदाज़ कर दिया।
राम कंडवाल ने कहा, “हमने सरकार को पहले ही आगाह किया था कि पेपर सुरक्षित नहीं है, लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी। अब परीक्षा के बाद पेपर लीक होना बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है।”
आंदोलन और जाम
सोमवार को प्रदेश भर से बेरोजगार युवा देहरादून के परेड मैदान पर एकत्र हुए। यहां बैठक कर रणनीति बनाई गई और फिर सचिवालय की ओर कूच किया गया। इस दौरान कई जगह सड़कें जाम हो गईं। यातायात प्रभावित हुआ और आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
गुस्साए युवाओं ने मांग की कि पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। उनका कहना था कि जब-जब इस तरह की गड़बड़ी होती है, आयोग केवल औपचारिक जांच तक सीमित रहता है, लेकिन इस बार युवाओं के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस और प्रशासन का रुख
सड़क जाम और विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। वहीं आयोग और सरकार की ओर से अभी तक कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है।