
देहरादून | चमोली आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को श्रीनगर स्थित मां धारी देवी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और आपदा प्रभावित लोगों की सुरक्षा की कामना की।
मुख्यमंत्री धामी दोपहर को सड़क मार्ग से रुद्रप्रयाग से श्रीनगर पहुंचे। धारी देवी मंदिर में करीब दस मिनट तक उन्होंने मां के समक्ष आहुति और प्रार्थना की। दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि मां धारी देवी उत्तराखंड की आराध्य शक्ति हैं और उनकी कृपा से प्रदेश हर कठिनाई से उबरता है।
पूजा-अर्चना के उपरांत मुख्यमंत्री जीवीके हेलीपैड पहुंचे और वहां से देहरादून के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, और श्रीनगर नगर पालिका की मेयर आरती भंडारी समेत अन्य जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।