
चमोली | चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे पर मंगलवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। मारवाड़ी के समीप तीर्थयात्रियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। कार में मध्यप्रदेश के सात यात्री सवार थे। दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद से एक यात्री लापता है, जिसकी तलाश जारी है।
ज्योतिर्मठ कोतवाली के एसएसआई देवेंद्र पंत ने बताया कि वाहन गोविंदघाट से ज्योतिर्मठ की ओर आ रहा था। मारवाड़ी के पास अचानक गाड़ी असंतुलित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। हादसे के बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को उच्च केंद्र गोपेश्वर रेफर कर दिया गया।
घायल यात्रियों की पहचान इस प्रकार है—
- अवतार सिंह, पुत्र जसवंत सिंह, निवासी राजपुर, थाना करेरा, जिला शिवपुरी, उम्र 47 वर्ष (गंभीर, रेफर गोपेश्वर)
- बद्री प्रसाद, पुत्र चंदन सिंह, निवासी खेरा कोटिया, थाना करेरा, जिला शिवपुरी, उम्र 75 वर्ष (गंभीर, रेफर गोपेश्वर)
- हरनाम सिंह, पुत्र श्री नाम सिंह, निवासी ग्राम सुनारी, थाना सुनारी, जिला शिवपुरी (उपचाराधीन सीएससी ज्योतिर्मठ)
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन अचानक सड़क से उतरकर खेत में पलट गया। हादसे के समय वाहन में सात लोग सवार थे। तीन यात्री घायल हो गए जबकि अन्य सुरक्षित हैं। हालांकि, एक तीर्थयात्री का पता नहीं चल पाया है, जिसकी खोजबीन के लिए पुलिस और राहत दल क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे हैं। इस हादसे के बाद तीर्थयात्रियों में दहशत का माहौल है। स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों को सतर्कता बरतने और हाईवे पर वाहन सावधानी से चलाने की अपील की है।