
श्रीनगर | जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा जिले के अवंतिपोरा में छापा मारकर एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके घर से 50 किलोग्राम भांग पाउडर बरामद हुआ है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जम्मू-कश्मीर में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। रविवार को पुलवामा जिले के अवंतिपोरा इलाके में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 50 किलो भांग पाउडर जब्त किया। इस कार्रवाई में तस्कर शोकत अहमद वानी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें पड़गामपोरा क्षेत्र के एक आवासीय घर में नशीले पदार्थों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर विशेष टीम ने तत्काल छापा मारा। छापेमारी के दौरान शोकत अहमद वानी के घर से 50 किलो भांग पाउडर बरामद किया गया। बरामदगी के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे अवंतिपोरा थाने में ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है और बरामद नशीले पदार्थ कहां सप्लाई किए जाने थे।
पुलिस की सख्ती और आगे की कार्रवाई
अधिकारियों ने बताया कि ड्रग माफिया पर निगरानी बढ़ा दी गई है और इस तरह की अवैध गतिविधियों को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में नशे का कारोबार युवाओं के भविष्य के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अपने आसपास होने वाली संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दें, ताकि इस सामाजिक बुराई को समाप्त करने में मदद मिल सके।