
रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर)। खेलों के क्षेत्र में उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। रुद्रपुर स्थित एमेनिटी स्पोर्ट्स एकेडमी को ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम के तहत देश की पहली फुटबाल और शूटिंग आवासीय अकादमी के रूप में मान्यता मिल गई है। अब यहां 200 महिला-पुरुष खिलाड़ी फुटबाल और शूटिंग की बारीकियां सीखेंगे।
कुमाऊं को पहली खेलो इंडिया अकादमी
खेलो इंडिया केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करना है। इस योजना के तहत पूरे देश में कई रेजीडेंशियल अकादमियां बनाई जा रही हैं। लेकिन उत्तर भारत (उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड) में अब तक कोई अकादमी स्वीकृत नहीं थी। लंबे समय से इस क्षेत्र में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों द्वारा ऐसी सुविधा की मांग की जा रही थी। रुद्रपुर की एमेनिटी स्पोर्ट्स एकेडमी को इस दिशा में ऐतिहासिक स्वीकृति मिली है।
कैसे मिली स्वीकृति?
खेलो इंडिया से जुड़ने के लिए एकेडमी को कई मानक पूरे करने होते हैं, जैसे—
- खिलाड़ियों को आवासीय सुविधा
- खेल मैदान और बुनियादी ढांचा
- प्रशिक्षित कोच की उपलब्धता
- राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों की भागीदारी
एमेनिटी स्पोर्ट्स एकेडमी ने इन सभी मानकों पर सफलता हासिल की। यहां फुटबाल क्षेत्र में कार्बेट एफसी क्लब पहले से सक्रिय है और इसके खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा ले चुके हैं।
200 खिलाड़ी होंगे प्रशिक्षित
एकेडमी में फुटबाल और शूटिंग के लिए 50-50 महिला और 50-50 पुरुष खिलाड़ी चुने जाएंगे। यानी कुल 200 खिलाड़ी यहां प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इन्हें उच्च स्तर के कोच, अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं, आवास और भोजन की व्यवस्था दी जाएगी। यह सभी खिलाड़ी खेलो इंडिया द्वारा चिह्नित होंगे।
खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर
एकेडमी के प्रबंध निदेशक सुभाष अरोड़ा का कहना है—
“खेलो इंडिया के तहत उत्तर भारत में अभी तक कोई रेजीडेंशियल अकादमी नहीं थी। एमेनिटी स्पोर्ट्स एकेडमी को इसकी स्वीकृति मिल गई है। यहां फुटबाल और शूटिंग में 50-50 महिला-पुरुष खिलाड़ी प्रशिक्षण लेंगे। यह खिलाड़ियों के लिए अपने सपनों को साकार करने का बड़ा मंच साबित होगा।”
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच
एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को आगे चलकर खेलो इंडिया यूथ गेम्स, यूनिवर्सिटी गेम्स और पैरा गेम्स जैसे बड़े आयोजनों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। यही नहीं, यहां से तैयार होने वाले खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
स्थानीय खिलाड़ियों में उत्साह
रुद्रपुर और आसपास के क्षेत्रों में फुटबाल और शूटिंग पहले से लोकप्रिय खेल रहे हैं। अकादमी की स्थापना से यहां के खिलाड़ियों में नया उत्साह है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस सुविधा से कुमाऊं के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत के खिलाड़ियों को नया मंच मिलेगा।




