
गाज़ीपुर जिले के सैदपुर तहसील में शुक्रवार दोपहर उस समय हंगामा हो गया जब एक महिला ने लेखपाल पर चप्पल तान दी। मामला निवास प्रमाण पत्र का आवेदन खारिज होने से जुड़ा है। घटना का वीडियो और फोटो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद यह चर्चा का विषय बन गया।
क्या है मामला
धनईपुर के रसूलपुर निवासी अंशु यादव की शादी हो चुकी है। अंशु ने बताया कि शादी के बाद ससुराल से उसका संबंध समाप्त हो गया और वह मायके लौट आई। इस बीच उसने उपनिरीक्षक (SI) परीक्षा के लिए आवेदन किया, जिसमें निवास प्रमाण पत्र लगाना जरूरी था। उसने मायके के पते से आवेदन किया।
लेकिन हल्का लेखपाल बृजेश ने आवेदन यह कहते हुए अस्वीकृत कर दिया कि निवास प्रमाण पत्र उसी स्थान से जारी हो सकता है जहां महिला वास्तव में निवास कर रही हो। अंशु का आरोप है कि आवेदन करने के 18 दिन बाद उसे बताया गया कि प्रमाण पत्र रद्द कर दिया गया है। इससे नाराज होकर वह तहसील पहुंची और लेखपाल पर आरोप लगाने लगी।
विवाद और हंगामा
विवाद बढ़ने पर लेखपाल ने कहा कि दोनों पक्ष तहसीलदार के सामने बात रखें। इसी बीच अंशु ने गुस्से में चप्पल निकालकर लेखपाल पर तान दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। इसके बाद महिला तहसीलदार के पास पहुंची।
अधिकारियों और संघ की प्रतिक्रिया
लेखपाल बृजेश का कहना है कि महिला की शादी अन्यत्र हुई है, इसलिए मायके से निवास प्रमाण पत्र जारी करना संभव नहीं है। वहीं लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा कि पूरा मामला संज्ञान में है। तहसीलदार हिमांशु सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष कार्यालय आए थे, जहां बातचीत कर उन्हें भेज दिया गया।