
देहरादून | उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने पुलिस उप निरीक्षक (SI), अग्निशमन द्वितीय अधिकारी और गुल्मनायक पुरुष भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 12 जनवरी 2025 को कराई गई थी। आयोग ने बताया कि प्रोविजनल रिजल्ट 14 मई 2025 को जारी किया गया था, जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन कराया गया।
आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, अंतिम चयन परिणाम में कई अभ्यर्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। दरोगा (SI) पदों पर आयोजित परीक्षा में अब्दुल कादिर ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया। वहीं एसआई अभिसूचना (इंटेलिजेंस विंग) की परीक्षा में नवीन चंद्र जोशी ने टॉप किया। इसी तरह गुल्मनायक (Platoon Commander) की परीक्षा में विजय भट्ट ने पहला स्थान हासिल किया।
कटऑफ अंक
पुलिस दरोगा की परीक्षा में चयन के लिए सबसे अधिक कटऑफ 205.66 अंक रही। कटऑफ सूची श्रेणीवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।
परीक्षा प्रक्रिया
- 12 जनवरी 2025: लिखित परीक्षा आयोजित।
- 14 मई 2025: प्रोविजनल परिणाम जारी।
- इसके बाद अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन कराया गया।
- 30 अगस्त 2025: अंतिम परिणाम घोषित।
उम्मीदवारों में खुशी
परिणाम घोषित होने के बाद चयनित उम्मीदवारों में खुशी की लहर दौड़ गई। अब आयोग चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा।
आयोग की अपील
UKPSC ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा है कि वे अपनी नियुक्ति संबंधी औपचारिकताओं के लिए समय पर आवश्यक दस्तावेज जमा करें।