
श्रीनगर/देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने एक बार फिर प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। श्रीनगर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि प्रदेश के दो अहम क्षेत्र — पौड़ी और श्रीनगर — सरकार की उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं।
पौड़ी की अनदेखी पर सवाल
हरक सिंह रावत ने कहा कि पौड़ी मंडल मुख्यालय होने के बावजूद यहां प्रशासनिक व्यवस्थाओं का अभाव है। मंडल कमिश्नर तो पौड़ी में बैठते हैं लेकिन मंडल स्तर के अन्य अधिकारी वहां तैनात नहीं रहते। इससे जनता को रोजमर्रा के कामों के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार इस ओर ध्यान ही नहीं दे रही है, जबकि कांग्रेस सरकार के समय में पौड़ी को मजबूती देने की कई योजनाएं शुरू की गई थीं।
श्रीनगर के विकास पर तीखा हमला
कांग्रेस नेता ने कहा कि श्रीनगर को जिस पैमाने पर विकसित होना चाहिए था, वह नहीं हो पाया है। अब तक जो भी विकास कार्य दिखते हैं, वे कांग्रेस सरकार के समय में ही पूरे किए गए थे। उन्होंने गिनाया कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना और तहसील का निर्माण कार्य कांग्रेस शासनकाल में ही संपन्न हुआ। भाजपा सरकार ने इस क्षेत्र के विकास को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया है।
आपदा प्रबंधन को लेकर सरकार पर निशाना
आपदा प्रभावितों के मुआवजे के मुद्दे पर भी हरक सिंह रावत ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि राज्य आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है, लेकिन प्रभावितों को उचित मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने मांग की कि सरकार को आपदा प्रबंधन के लिए कम से कम ढाई हजार करोड़ रुपये का बजट रखना चाहिए और इसके लिए राज्य में सबसे बड़ा विभाग बनाना चाहिए।
कांग्रेस रैली की तैयारी
हरक सिंह रावत ने आगे कहा कि भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता के सामने लाने के लिए कांग्रेस आने वाले दिनों में श्रीनगर में एक बड़ी रैली आयोजित करेगी। इस रैली के जरिए जनता को संदेश दिया जाएगा कि अब उत्तराखंड में बदलाव की जरूरत है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की यह रैली राज्य में परिवर्तन की लहर लेकर आएगी।




