
कानपुर। सीएम ग्रिड योजना (फेज-1) के तहत आठ महीने पहले शिलान्यास के बावजूद अभी तक एक भी सड़क पूरी तरह नहीं बन पाई है। कर्रही रोड समेत पांच प्रमुख सड़कों पर गहरे गड्ढे और अधूरे काम ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 18 माह की डेडलाइन तय की गई थी, मगर अब तक केवल 25% काम ही हो पाया है।
कहां-कहां हो रहा काम
योजना के फेज-1 में इन सड़कों का निर्माण होना है:
- कर्रही रोड – बर्रा बाईपास से नौबस्ता सब्जी मंडी तक
- यशोदानगर 80 फीट रोड
- घंटाघर से ग्रीन पार्क चौराहा रोड
- बाबाकुटी चौराहा से मार्बल मार्केट होते हुए किदवईनगर के-ब्लाॅक तक
- कल्याणपुर बगिया क्राॅसिंग से केसा चौराहा रोड
शासन ने 200-200 करोड़ रुपये फेज-1 और फेज-2 दोनों के लिए नगर निगम को आवंटित किए हैं।
जर्जर हालात और खतरे
- कर्रही रोड की हालत सबसे बदतर बताई जा रही है। यहां हमीरपुर रोड की तरफ डेढ़ फीट तक गहरे गड्ढे हैं, जिनमें अक्सर ई-रिक्शा और ऑटो पलट जाते हैं।
- बारिश में जलभराव होने पर गड्ढे छिप जाते हैं और हादसों का खतरा और बढ़ जाता है।
- यशोदानगर 80 फीट रोड पर पांच महीने पहले सीवर लाइन और नाला डालने के लिए खोदाई हुई थी, लेकिन निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया।
- बाबाकुटी रोड पर खोदाई से मार्बल मार्केट के कारोबारियों की दुकानदारी प्रभावित है।
- घंटाघर से ग्रीन पार्क रोड तक भी केवल खुदाई कराकर काम रोक दिया गया।
लोगों की परेशानी
स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार ने शिलान्यास कर वाहवाही लूट ली, लेकिन सड़कें और खराब हो गईं। बरसात में हालात और बिगड़े हैं। कई इलाकों में लोग गड्ढों और धूल से परेशान होकर सड़क पर उतरकर विरोध की बात कह रहे हैं।







