
गाज़ीपुर | गाज़ीपुर जिले में अपराधियों ने फिर खौफ़ का माहौल पैदा कर दिया है। मुख्तार अंसारी के शूटर और आईएस-191 गैंग के सदस्य उमेश राय उर्फ गोरा राय और उसके गुर्गों पर दो लोगों से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़ितों ने इस बाबत करीमुद्दीनपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला
- पीड़ित : मसौनी गांव निवासी मृत्युंजय राय उर्फ चंदन राय और उमेश तिवारी।
- तारीख : 24 अगस्त, शाम करीब 6:30 बजे।
- जगह : दुबिहा मोड़ बाजार और बाद में लठ्ठूडीह बाजार।
- आरोप है कि बदमाशों ने पिस्टल सटाकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी।
- विरोध करने पर कहा गया कि अगर रुपये नहीं दिए तो गोली मारकर शव गंगा में बहा देंगे।
कैसे बढ़ा विवाद
- पीड़ितों का कहना है कि 24 अगस्त को दुबिहा मोड़ पर गोरा राय और उसके लोगों ने पिस्टल तानकर धमकी दी।
- अगले दिन लठ्ठूडीह बाजार में रविकांत मिश्रा और प्रताप नारायन मिश्रा पहुंचे और खुलेआम कहा कि वे गोरा राय के शार्प शूटर हैं।
- रुपये न देने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी दी।
- इसके बाद गोरा राय अपने भतीजे दुर्गेश राय उर्फ विक्की और अन्य गुर्गों के साथ चारपहिया गाड़ी से मौके पर आ धमका।
- आरोप है कि उन्होंने दोनों पीड़ितों को वाहन में जबरन बैठाने की कोशिश की और गाली-गलौज की।
पुलिस की कार्रवाई
- एफआईआर दर्ज : गोरा राय, रविकांत मिश्रा, दुर्गेश राय, प्रताप नारायन मिश्रा और पांच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ।
- जांच : पुलिस ने दुबिहा मोड़ बाजार और मार्ट क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं।
- अधिकारियों का बयान : एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने कहा कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।







