
शहडोल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां नौ वर्षीय मासूम की मौत स्कूल प्रबंधन की लापरवाही की भेंट चढ़ गई। दरअसल, गिरवा हाई स्कूल परिसर में लंबे समय से एक सेप्टिक टैंक खुला पड़ा था, जिसकी अनदेखी प्रबंधन करता रहा। इसी खुले टैंक में सोमवार शाम को एक बच्चा गिर गया। परिवार और मोहल्ले वालों ने पूरी रात उसकी तलाश की, लेकिन जब वह कहीं नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई। अगले दिन उसका शव इसी खुले सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ।
मासूम की तलाश में रातभर भटके परिजन
मृतक का नाम विनीत सिंह (9 वर्ष) बताया जा रहा है, जो अमलाई थाना क्षेत्र के गिरवा हाई स्कूल के पास अपने परिवार के साथ रहता था। सोमवार शाम करीब 5 बजे वह खेलते-खेलते अचानक लापता हो गया। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने इधर-उधर तलाश शुरू की। देर रात तक जब बच्चे का कोई पता नहीं चला तो परिजन थाने पहुंचे और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
खुले सेप्टिक टैंक में मिला शव
मंगलवार को पुलिस ने खोजबीन शुरू की। उसी दौरान घर से लगभग 500 मीटर दूर स्थित गिरवा हाई स्कूल के खुले पड़े सेप्टिक टैंक से मासूम का शव बरामद हुआ। इस घटना की खबर मिलते ही पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल फैल गया। बच्चे की मौत ने इलाके के लोगों को हिला कर रख दिया है।
परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप
बच्चे की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि खुले सेप्टिक टैंक को ढकने की जिम्मेदारी प्रबंधन की थी, लेकिन उनकी लापरवाही के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ। लोगों का कहना है कि बच्चों के स्कूल में इस तरह की अनदेखी किसी भी दिन बड़ा हादसा करा सकती है।
पुलिस की जांच जारी
अमलाई थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि मामला गंभीर है और जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं, स्थानीय लोगों ने मांग की है कि स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आगे से इस तरह की लापरवाही किसी और मासूम की जान न ले।