
ऋषिकेश | ऋषिकेश-हरिद्वार रेल मार्ग पर हावड़ा एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला ने ट्रेन के चलते ही अपने कोच में बच्ची को जन्म दिया। यह घटना बुधवार सुबह हरिद्वार रेलवे स्टेशन के पास हुई, जब महिला अपने माता-पिता और अन्य परिजनों के साथ आज़मगढ़ से ऋषिकेश लौट रही थी।
प्रसव की अचानक पड़ी शुरुआत
महिला को हरिद्वार स्टेशन पर अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, लेकिन ट्रेन उस समय स्टेशन से चल चुकी थी। थोड़ी ही दूरी तय करने के बाद महिला की स्थिति गंभीर हो गई। इस दौरान ट्रेन में मौजूद यात्रियों और महिला के परिवार ने तत्काल स्थिति संभाली।
कोच में हुई प्रसव प्रक्रिया
महिला की माँ की सूझबूझ और यात्रियों की मदद से प्रसव को सुरक्षित तरीके से अंजाम दिया गया। महिला ने कोच में ही बच्ची को जन्म दिया। नवजात और माँ दोनों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
तत्काल अस्पताल ले जाया गया
ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने 108 एंबुलेंस सेवा को तुरंत फोन किया। महिला और नवजात को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को स्थिर बताया। डॉक्टरों के अनुसार माँ और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं और किसी तरह की जटिलता नहीं हुई।
परिवार की पृष्ठभूमि
परिजनों के अनुसार यह परिवार हरिद्वार रोड स्थित सर्वहारा नगर का निवासी है। वे किसी कार्यवश अपने गांव आज़मगढ़ गए थे और लौटते समय यह यात्रा कर रहे थे। परिवार के अनुसार, महिला का प्रसव सामान्य था, लेकिन अचानक ट्रेन के चलते और स्टेशन से दूर होने की वजह से परिस्थितियाँ चुनौतीपूर्ण हो गई थीं।
यात्रियों और परिजनों की सराहना
इस घटना में यात्रियों और महिला के परिवार की तत्परता ने बड़ी भूमिका निभाई। ट्रेन यात्रा के दौरान अचानक प्रसव जैसी स्थिति में किसी भी तरह की देरी या घबराहट भारी जोखिम पैदा कर सकती थी, लेकिन सभी ने संयम और मदद से स्थिति को संभाला।