
चमोली। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है। चमोली जिले के रतगांव में पिछले दो दिन से सड़क बंद होने के कारण लोगों को आवाजाही में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच गांव की एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई। हालात गंभीर देखते हुए प्रशासन को सूचना दी गई, जिसके बाद महिला को एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया।
बीमार महिला को हेलीकॉप्टर से भेजा गया
जानकारी के अनुसार, रतगांव निवासी बसंती देवी (55 वर्ष), पत्नी सुजान सिंह गंभीर रूप से बीमार हो गई थीं। दो दिन से उनकी तबीयत बिगड़ रही थी लेकिन सड़क बंद होने के कारण उन्हें अस्पताल तक ले जाना संभव नहीं हो पा रहा था। परिजन और ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।
प्रशासन की तत्परता से बची जान
सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और हेलीकॉप्टर की मदद से बसंती देवी को रेस्क्यू कर एयरलिफ्ट किया गया। उन्हें सीधे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
सड़क बंद होने से लोग परेशान
रतगांव समेत आसपास के कई गांवों में लगातार बारिश से सड़कें बंद पड़ी हैं। इससे न सिर्फ यातायात प्रभावित है बल्कि बीमार, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं के लिए हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़कें पूरी तरह से दुरुस्त नहीं हो जातीं, तब तक वे हर पल खतरे के साए में जीने को मजबूर हैं।
सरकार और प्रशासन की चुनौती
प्रशासन का कहना है कि प्रभावित मार्गों को जल्द से जल्द खोलने का काम किया जा रहा है। बीआरओ और लोनिवि की मशीनें लगातार काम पर लगी हैं। लेकिन लगातार हो रही बारिश से कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।