
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली 30 वर्षीय महिला की उसके ही पति ने चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या का कारण पति का पत्नी पर अवैध संबंधों का शक बताया जा रहा है।
शादी, जेल और शक की कहानी
पुलिस जांच में सामने आया कि हत्यारोपी युवक की शादी वर्ष 2023 में सुल्तानपुर निवासी महिला से हुई थी। लेकिन वैवाहिक जीवन शुरू होने के मात्र दो महीने बाद ही, 23 अक्टूबर 2023 को आरोपी ठगी के दो मामलों में हरियाणा की जेल चला गया। लंबे समय तक जेल में रहने के दौरान उसकी जमानत नहीं हो पा रही थी।
पत्नी ने इस कठिन परिस्थिति में पति को छुड़ाने का फैसला किया। उसने ससुराल पक्ष के सहयोग से मकान तक बेच दिया और पैसे की व्यवस्था कर पति की जमानत कराई। जून 2025 में जेल से बाहर आने के बाद पति घर लौटा, लेकिन इसके साथ ही उसके भीतर अविश्वास और शक का जहर घर कर गया। उसने पत्नी पर अवैध संबंधों का शक करना शुरू कर दिया। यही शक धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते को तोड़ने लगा और आखिरकार खून-खराबे तक पहुंच गया।
हत्या की रात
सोमवार देर रात पति-पत्नी के बीच इसी शक को लेकर तीखी बहस हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने घर में रखे चाकू से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। जब तक महिला की सांसें थम नहीं गईं, आरोपी वार करता रहा। कुछ ही देर में पूरा घर खून से लाल हो गया।
चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को खून से लथपथ हालत में मृत पाया। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया और हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया।
पुलिस की कार्रवाई
एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पत्नी पर शक करता था और इसी कारण हत्या की योजना बनाई।
पड़ोसियों में सनसनी
घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत और सनसनी फैल गई है। लोग यह सुनकर दंग हैं कि जिस महिला ने अपने पति के लिए अपना सबकुछ बेचकर जमानत कराई, उसी पति ने बाहर आते ही उसे मौत के घाट उतार दिया।
आगे की जांच
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हत्या का मुख्य कारण अवैध संबंधों का शक सामने आया है। हालांकि पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है। यह घटना एक बार फिर रिश्तों में अविश्वास और शक के घातक परिणामों की भयावह तस्वीर पेश करती है।