दिल्ली : निजामुद्दीन में हुमायूं के मकबरे के पास एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। यहां एक दरगाह की छत गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। अन्य लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी। मलबे से सभी को बाहर निकालने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह दरगार निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं की कब्र के पीछे स्थित है। शाम के समय अचानक यहां छत की दीवार ढ़ह गई, जिसकी चपेट में करीब एक दर्जन लोगों के आने के बाद चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। थोड़ी ही देर में फायरकर्मी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। अग्निशमन दल के कर्मचारियों की टीम ने तेजी से मलबा हटाया और लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया।