पिथौरागढ ( उत्तराखंड) : आदर्श विद्यालय गंगोत्री गर्बियाला राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में लोक विरासत जनजातीय एवं लोक कला समिति की ओर से कजरी बारोमासा, चौमासा आदि गायन शैलियों पर आधारित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया। समापन समारोह में नगर निगम पिथौरागढ़ की मेयर श्रीमती कल्पना देवलाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही।
समिति के संस्थापक पीयूष धामी के द्वारा 3 दिवसीय कार्यशाला में छात्राओं को कजरी, चौमासा, बारोमासा आदि गायन शैलियों का प्रशिक्षण दिया गया,
उन्होंने बताया की समिति का उद्देश्य विलुप्त होती गायन शैलियों का संरक्षण व नयी पीढ़ी तक पहुंचाना है।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती हंसा धामी, शहजादी गौसिया , डॉ. रमा खर्कवाल भट्ट संस्था के अध्यक्ष प्रियांशु राज, उपाध्यक्ष – दिव्यांशु आर्यन, सचिव-आयुष नगरकोटी, कोषाध्यक्ष – स्मृति भट्ट, ज्योति सेलिया ,कविता पंत, विपिन भट्ट, अंकुश विष्ट आदि मौजूद रहे।